त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव , हॉट सीट – 17 भंगा!”* *रेनू गंगवार इतनी कमजोर भी नहीं ! ससुर के अनुभव पति का भरोसा और पुत्र की युवाओं में लोकप्रियता से फतेह होगा किला।*

खबरें शेयर करें -
  1. *”त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव , हॉट सीट – 17 भंगा!”* *रेनू गंगवार इतनी कमजोर भी नहीं ! ससुर के अनुभव पति का भरोसा और पुत्र की युवाओं में लोकप्रियता से फतेह होगा किला।* रिपोर्ट – महेंद्र पालमौर्य। रुद्रपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला उधम सिंह नगर की सबसे हॉट सीट मानी जा रही 17-भंगा में निवर्तमान जिला पंचायत की अध्यक्ष रेनू गंगवार को लेकर तमाम तरह की खबरें चल रही है, लेकिन सही मायने में रेनू गंगवार को इतना कमजोर भी ना समझा जाए भले ही उनके साख को लेकर तमाम तरीके की बातें चल रही हो। अपने आप को जिले और प्रदेश का बड़ा नेता कहने वाले लोग भले ही उनके पीछे लगे हो लेकिन उनकी मजबूती अभी भी कायम है और अपनी जीत को लेकर गंगवार परिवार पूरी तरीके से आश्वस्त है। रेनू गंगवार के पास एक तरफ अपने ससुर ईश्वरी प्रसाद गंगवार का अनुभव है तो दूसरी तरफ अपने पति सुरेश गंगवार का भरोसा और नौजवान बेटे की उम्मीदें और वात्सल्य प्रेम है । इन सब के बीच में परिवार से नैतिक मजबूती तो मिलती है ।साथ में राजनीतिक मंच पर खड़े होने के लिए भी वह और मजबूत हो जाती है जब जनता का प्यार और विश्वास के साथ लंबे राजनीतिक अनुभव उनके परिवार को जोड़े हुए है। विरोधी कितने भी जोर लगा रहे हो । लेकिन पूरे चुनाव में कहीं से कहीं तक रेनू गंगवार विरोधियों से कमजोर नजर नहीं आ रही है दोनों ही उनके विपक्ष में चुनाव लड़ रहे विरोधी सिर्फ उनके वोट ही काट रहे हैं कोई भी उनके साथ फाइट करता हुआ नजर नहीं आ रहा है ऐसे में एक तरफा जीत का माहौल रेनू गंगवार के पक्ष में है, विश्वास और भरोसे से लगातार वह अपने क्षेत्र की जनता के बीच में रहते हैं और इसका एक कारण है कि वह चार बार से लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष पद की विरासत को संभाले हुए हैं। और समीकरण अगर उनके पक्ष में रहे तो इस बार भी उनके परिवार के सर पर ही ताज सजेगा। प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय राजनीतिक तक दखल करने वाले गंगवार नेताओं से उनकी अच्छी पकड़ है और जिसका उन्हें फायदा भी मिल सकता है जो कि अक्सर उन्हें मिलता है। वही विरोधियों के लगातार घिरने से भी जनता के बीच गंगवार परिवार की लोकप्रियता बढ़ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि व्यक्तिगत उनके परिवार पर की जा रही टिप्पणी से जनता में उनके प्रति सहानुभूति बढ़ रही है जिससे कि गंगवार परिवार को फायदा मिलता दिख रहा है। वहीं पूरे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा फायदा गंगवार परिवार को ईश्वरी प्रसाद गंगवार के अनुभव का मिल रहा है वही युवाओं में गंगवार परिवार की तीसरी पीढ़ी के राजनीति को आगे बढ़ाने वाले कृतज्ञ गंगवार की खासी लोकप्रियता देखने को मिल रही है वही रेनू गंगवार की शालीनता और सुरेश गंगवार की चाणक्य नीति से माना जा रहा है कि लगभग गंगवार परिवार का किला फतह होगा फिलहाल अभी मतदान के बाद चुनाव की रिजल्ट आना बाकी है। 17 – भंगा सीट की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा अभी वक्त के आगोश में है।
Mahendra Pal