
रुद्रपुर विधायक और मेयर कबाड़ बोलन कर देगा भाजपा का बंटाधार। रिपोर्ट – महेंद्र पाल मौर्या रुद्रपुर -बीते दिनों हुए नगर निगम चुनाव से ही रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और मेयर विकास शर्मा का बड़बोलापन लगातार सामने आ रहा है। कभी विधायक जी अल्पसंख्यकों को लेकर गंभीर टिप्पणी करते हैं तो निगम चुनाव के वक्त मेयर विकास शर्मा पतीले हटाने की बात करते हैं। लेकिन कमजोर विपक्ष होने के चलते भाजपा को समर्थन तो मिल जाता है और कुर्सी की हथया लेते हैं असल मायने में जनप्रतिनिधियों का मकसद ही कुर्सी हथियाना है । जनता के सरोकारों से किसी को कोई लेना देना नहीं है पिछले चुनाव से ही , जनता के बुनियादी मुद्दों को लेकर कोई भी चुनाव मैदान में नहीं है किसी का कोई खास एजेंडा नहीं दिखता है, जो बुनियादी मूलभूत सुविधाओं और मुद्दों की बात करता हो। सभी जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर लांछन लगाने और एक दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं। यहां तक की व्यक्तिगत टिप्पणियां भी करते हैं और एक दूसरे की जांच करने की धमकी देते हुए नजर आते है।लेकिन मजाल हो कि कोई जनता के मुद्दों की बात करता हो मूलभूत सुविधाओं की बात करता हो। रुद्रपुर शहर में सड़क नाली ,खड़ंजा ,बिजली, पानी , शिक्षा और चिकित्सा का बुरा हाल है। जो कि जग जाहिर है। और हो भी क्यों ना हर जगह मोटी कमीशन का खेल चल रहा है, जिससे कोई भी विकास का काम धरातल पर उतरने का नाम नहीं ले रहा है। हर काम में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिससे कि वर्षों तक चलने वाला विकास कुछ ही वर्षों में ध्वस्त हो जाता है । ऐसे में ट्रिपल इंजन की सरकार जीरो टॉलरेंस और सबका साथ सबका विकास की बात कर रही है। जिससे साफ जाहिर है कि ना तो जीरो टॉलरेंस दिखाई देता है। और ना ही किसी का विकास और किसी का साथ दिखाई दे रहा है। विकास सिर्फ नेताओं का हो रहा है और उनको भी सरकार का साथ मिल रहा है। आपराधिक किस्म के लोग लगातार पैर – पसार रहे हैं और आम जनता का जीना दूभर है। अब देखना यह है, इस सब माहौल के बीच में जनता क्या फैसला लेती है और किसको अपना समर्थन देती है।


