
चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में बृक्षारोपण करके मनाया गया हरेला पर्व
–
रुद्रपुर – उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में चेयरमैन डॉ के सी चंदोला, प्राचार्य डॉ अजय, मैनेजर डॉ सागर तिवारी सहित स्टाफ द्वारा बृक्षारोपण किया गया। जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में बृक्षारोपण करके मनाया गया हरेला पर्व
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में चेयरमैन डॉ के सी चंदोला, प्राचार्य डॉ अजय, मैनेजर डॉ सागर तिवारी सहित स्टाफ द्वारा बृक्षारोपण किया गया। जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में बृक्षारोपण करके मनाया गया हरेला पर्व
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में चेयरमैन डॉ के सी चंदोला, प्राचार्य डॉ अजय, मैनेजर डॉ सागर तिवारी सहित स्टाफ द्वारा बृक्षारोपण किया गया। जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके।
चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज चेयरमैन डॉ के सी चंदोला ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज परिसर में हरेला पर्व पर पूजा अर्चना की और पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया। इसके बाद बृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय, मैनेजर डॉ सागर तिवारी,डा सविता यादव, डॉ चोहान, डॉ दीक्षित, डॉ नवीन, डॉ श्यामलाल, डॉ बेबी जोशी, डॉ परी, जी डॉ नेगी और अन्य इंट्रर्न एवं डॉक्टर्स व स्टूडेंट ने से 20 पेड़ आम, 20 पेड़ लीची, 20 पेड़ चीकू, नीम, पीपल और करौंदे, नीबूँ के पेड़ लगाये। इसकी सुरक्षा के लिये जाली भी लगाईं जायेगी। जिससे यह बृक्ष जीवित रह सके और आने वाले समय में पर्यावरण की रक्षा कर सके।
चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज चेयरमैन डॉ के सी चंदोला ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज परिसर में हरेला पर्व पर पूजा अर्चना की और पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया। इसके बाद बृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय, मैनेजर डॉ सागर तिवारी,डा सविता यादव, डॉ चोहान, डॉ दीक्षित, डॉ नवीन, डॉ श्यामलाल, डॉ बेबी जोशी, डॉ परी, जी डॉ नेगी और अन्य इंट्रर्न एवं डॉक्टर्स व स्टूडेंट ने से 20 पेड़ आम, 20 पेड़ लीची, 20 पेड़ चीकू, नीम, पीपल और करौंदे, नीबूँ के पेड़ लगाये। इसकी सुरक्षा के लिये जाली भी लगाईं जायेगी। जिससे यह बृक्ष जीवित रह सके और आने वाले समय में पर्यावरण की रक्षा कर सके।
चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज चेयरमैन डॉ के सी चंदोला ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज परिसर में हरेला पर्व पर पूजा अर्चना की और पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया। इसके बाद बृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय, मैनेजर डॉ सागर तिवारी,डा सविता यादव, डॉ चोहान, डॉ दीक्षित, डॉ नवीन, डॉ श्यामलाल, डॉ बेबी जोशी, डॉ परी, जी डॉ नेगी और अन्य इंट्रर्न एवं डॉक्टर्स व स्टूडेंट ने से 20 पेड़ आम, 20 पेड़ लीची, 20 पेड़ चीकू, नीम, पीपल और करौंदे, नीबूँ के पेड़ लगाये। इसकी सुरक्षा के लिये जाली भी लगाईं जायेगी। जिससे यह बृक्ष जीवित रह सके और आने वाले समय में पर्यावरण की रक्षा कर सके।


