गंगवार परिवार के लिए सर दर्द बनी शिवांगी गंगवार। जनहित के मुद्दों को लेकर हैं चुनाव प्रचार में। नैनीताल हाई कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कर रही है समाज सेवा।

खबरें शेयर करें -

गंगवार परिवार के लिए सर दर्द, बनी है शिवांगी गंगवार। जनहित के मुद्दों को लेकर हैं चुनाव प्रचार में। नैनीताल हाई कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कर रही है समाज सेवा। रिपोर्ट – महेंद्र पाल मौर्या          रुद्रपुर–17- भंगा सीट उधम सिंह नगर जिले की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। जहां पर मजबूत प्रत्याशी के रूप में शिवांगी गंगवार चुनाव मैदान में है जो की गंगवार परिवार के लिए एक सिर दर्द मानी जा रही थी और वह शिवांगी गंगवार ने कर भी दिखाया है शिवांगी गंगवार ने अपनी लोकप्रियता और भाषा शैली से 17 – भंगा की जनता में अपनी पैठ बना ली है। नवाबगंज के राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष रही एडवोकेट शिवांगी गंगवार इन दिनों उत्तराखंड हाई कोर्ट नैनीताल में अधिवक्ता हैं और अधिवक्ता के रूप में समाज सेवा कर रही है पिछले लंबे समय से सक्रिय राजनीति में वह अपना लोहा मनवाते हुए, 121 विधानसभा भोजीपुरा से भी टिकट की आजमाइश कर चुकी है। जहां उनका टिकट होते-होते रह गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अब वह 17 – भंगा से जिला पंचायत सदस्य सीट पर उम्मीदवार हैं। क्षेत्र की जनता में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है जो की वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और उनकी प्रतिद्वंद्वी रेनू गंगवार के लिए मुश्किलों का कारण बना हुआ है हालांकि गंगवार परिवार की लोकप्रियता और जनता में विश्वास अटूट माना जा रहा है लेकिन इन सब के बीच शिवांगी गंगवार की एंट्री ने गंगवार परिवार का सर दर्द तो बढ़ा दिया है शिवांगी गंगवार जनता के बीच मुद्दों को लेकर बात कर रही है और जनता उनकी बातों से सहमत भी हो रही है सड़क नाली खड़ंजा, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से अभी भी लोग दूर हैं लोगों के पास अभी भी अपने पक्के मकान नहीं है अलीनगर, फिरोजपुर, शह दौरा,अंबेडकर नगर,मदारी,सपेरा बस्ती में आज भी लोग झोपड़िया में रहने के लिए मजबूर है। शिक्षा, चिकित्सा जैसी सुविधाओं के लिए अभी भी लोगों को गांव से 10 से 15 किलोमीटर दूर किच्छा, रुद्रपुर भागना पड़ता है । शिवांगी गंगवार जनता को भरोसा दिलाते हुए नजर आ रही है कि यदि उन पर जनता ने विश्वास दिखाया तो वह जरूर सुविधाओं को धरातल पर उतारेंगी ।

Mahendra Pal