
बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वोट बैंक, पूर्वांचल वोट का साथ ,बन सकता है, 14 – कुरैया से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता सिंह की विजय का कारण । रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा का अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी करना भी भाजपा को पड़ेगा भारी। रिपोर्ट – महेंद्र पाल मौर्या। रुद्रपुर – रुद्रपुर विधानसभा की सबसे हॉट सीट मानी जा रही 14- कुरैया में भाजपा प्रत्याशी पहले से ही कमजोर माने जा रहे थे ।वहीं पर संदीप चीमा का टिकट न होने से कुछ राहत तो भाजपा को मिली थी । लेकिन किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड की सक्रियता के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता सिंह लगातार चुनाव प्रचार में मजबूती पकडती जा रही हैं । माना जा रहा है कि भाजपा की तमाम कोशिशें साम, दाम ,दंड भेद के बावजूद भी भाजपा प्रत्याशी बढ़त नहीं बन पा रही हैं ।
लगातार विवादों में रहने वाले उपेंद्र चौधरी , आरोपों की जग जाहिरी के चलते ,उनकी पत्नी कोमल चौधरी एक कमजोर प्रत्याशी के रूप में मानी जा रही हैं । ऐसे में कुछ उनके अपने ही उनकी नैया डुबो सकते हैं जिनके हाथों में चुनाव प्रचार और व्यवस्थाओं की कमान है वह लोगों के फोन उठाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं । ऐसे में भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी का 14 कुरैया सीट पर फतह हासिल कर पाना मुश्किल माना जा रहा है। उपेंद्र चौधरी कारनामों की पोल खोलते हुए। सोशल मीडिया पर कुछ लोग अक्सर देखे जाते हैं जो उन पर तमाम तरीके के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वहीं शहर से ग्रामीण में वोट बनवाकर चुनाव लड़ना भी उनकी कमजोरी का कारण मानी जा रही है। वहीं मुस्लिम वोट बैंक का होना, पूर्वांचल के लोगों का साथ और कांग्रेस प्रत्याशी होने से सुनीता सिंह की रहा आसान मानी जा रही है तो वहीं 24 जुलाई को हुए चुनाव में पोलिंग बूथ पर जगह-जगह फर्जी वोट पढ़ने की खबरें भी आ रही है, और 28 तारीख को भी ऐसा देखने को मिला तो हो सकता है चुनाव के परिणाम का अंदाजा कर लगाना मुश्किल हो लेकिन अगर चुनाव ऐसे में यदि निष्पक्ष तरीके से पोलिंग बूथों पर मतदान के माध्यम से होता है तो फिर भाजपा का 14 – कुरैया सीट पर फतेह हासिल कर पाना मुश्किल होगा। जबकि इस सीट के लिए भाजपा के तमाम दिग्गज नेता अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं फिर भी भाजपा की रहा आसान नहीं है ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व में रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के द्वारा की गई अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी और सरकार के बेरुखे रवैये के कारण अल्पसंख्यक वोट एक तरफा कांग्रेस पार्टी को पड़ सकता है जिसके मद्देनजर ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता सिंह और भी ज्यादा मजबूत है फिलहाल तमाम तरीके की अटकलों के बीच 28 तारीख के बाद परिणाम क्या रहेंगे इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।


