मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने किया कोपा मुनस्यारी के अति दुर्गम पोलिंग बूथ का निरीक्षण, मोटरसाइकिल और नाव के सहारे पहुँचे मतदान स्थल*

खबरें शेयर करें -

*मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने किया कोपा मुनस्यारी के अति दुर्गम पोलिंग बूथ का निरीक्षण, मोटरसाइकिल और नाव के सहारे पहुँचे मतदान स्थल*

रुद्रपुर,: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जनपद उधमसिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र के अति दुर्गम ग्राम कोपा मुनस्यारी स्थित पोलिंग बूथ का आज मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्री दिवेश शाशनी ने स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने पहले स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर बीहड़ों और कठिन रास्तों को पार किया और फिर बौर जलाशय को नाव के माध्यम से पार कर मतदान केंद्र तक पहुंचे। उन्होंने पोलिंग बूथ की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, बुनियादी सुविधाएं और मतदान दलों की व्यवस्था का सूक्ष्मता से जायज़ा लिया।

सीडीओ ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता के लिए हर बूथ तक पहुंचना और वहां की परिस्थितियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि अंतिम मतदाता तक लोकतंत्र की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने मतदान कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या आपदा से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।

इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी मंडलायुक्त श्री दीपक रावत एवं आईजी कुमारी रिद्धिम अग्रवाल के साथ बाजपुर एवं गदरपुर क्षेत्र के अन्य पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण कर चुके हैं। इन स्थलों पर उन्होंने लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा प्रबंध, मतदान सामग्री के वितरण और अधिकारियों की तैनाती की समीक्षा की।

मुख्य विकास अधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।

———————————————–

Mahendra Pal